Mankind | Wildlife | Environment
हमारे संगठन की स्थापना इस उद्देश्य के साथ हुई है कि हम पर्यावरण के प्रति प्रभावी कदम उठा सकें और पर्यावरण को पुनर्स्थापित कर सकें। हमारा संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और वन्यजीवन संरक्षण के माध्यम से मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। हम सामाजिक सुधार के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण, और जागरूकता अभियानों के माध्यम से काम कर रहे हैं।
जितना संभव हो सके, हमें पशु-पक्षियों की मदद करनी चाहिए। यह केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि हमारे खुद के लिए भी मददगार होता है, क्योंकि इस ग्रह के संरक्षण में पशु-पक्षी भी एक महत्वपूर्ण योगदान निभाते हैं।
जंगल छेत्रो के निरंतर कटाव ने मानव को जानवरों और पोधो के बहुत अधिक निकट ला कर रख दिया है। और इस बढती निकटता के कारण जंगली जानवरों की बीमारियाँ मनुष्यों को अपना शिकार बना रही हे।
हमे समय रहते समझना होगा कि हमे यह सभी संसाधन अपने पूर्वजो से उधार में मिली है ताकि हम अपनी भावी पीढ़ी को यह हस्तांतरित कर सके। इसका सदुपयोग अपने विवेक से करे।
"Some of our projects encompass various fields, including the environment, empowerment, education, senior citizens' support, and public welfare."
To compost autumn leaves and distribute them for free.
To assist senior citizens with their daily life challenges.
To educate youth and women, empowering them in programming & IT.
To offer solutions related to government welfare programs.
26
10
438
22