About

About Us

एक संस्था जिसकी स्थापना इस उद्देश्य के साथ हुई ताकि पर्यावरण के प्रति प्रभावी कदम उठा कर, पर्यावरण को पुनर्स्थापित किया जा सके। हमारा संगठन शिक्षा, बेहतर पर्यावरण, बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता, वन्यजीवन संरक्षण के लिए बुनियादी मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। हम शिक्षा, प्रशिक्षण और जागरूकता अभियानों के माध्यम से सामाजिक सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पशु पषी अपना दायिव भली भांति वहन कर रहे है, मधुमखी,चील,बाघ,मछली,पेड व पौधे सभी किसी न किसी प्रकार से प्रकृति का संतुलन बनाने में योगदान दे रहे है, फिर इंसान क्यों पीछे रहे आइये हम लोग मानवता को बचाने में अपनी भूमिका दे। मानवता को प्रकृति के सहारे के बिना लाभान्वित नहीं किया जा सकता।

  • हमारी संस्था में वालंटियर बन कर इस कार्य में भागिदार बने
  • किसी प्रकार की मदद हेतु हमसे संपर्क करे
  • विद्युत ऊर्जा, जल, प्राकृतिक सम्पदा का संरषण करें
  • अपने सुझाव हमे भेजे ताकि हम कुछ बेहतर कर सके
19

Total Volunteers in The Samajh

30

Women beneficiary in The Samajh

14

Old Age beneficiary in The Samajh

14

Youth beneficiary in The Samajh

64

Total Beneficiary in The Samajh

354

Total Trees planted by The Samajh